नरेंद्र राठौड़, चूरू: जिले के सरदारशहर तारानगर रोड पर रात्रि में मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
यह घटना बलिया बस स्टैंड के पास की है. सूचना मिलते ही तारानगर थाना अधिकारी राधेश्याम मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और चारों शवों को तारानगर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और ट्रक चालक को हिरासत में लिया है.
तारानगर थाना अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि चारों मृतक ढाणा कस्वां गांव के हैं और कस्वां परिवार से ही हैं. चारों के परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे.