जयपुर: कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आने के बाद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने लगातार सकारात्मक मानसिकता बनाए रखी और डॉक्टर्स की तरफ से दी गई दवाओं के साथ अच्छी डाइट को भी फॉलो किया.
इसी का नतीजा रहा कि 70 साल के राज्यसभा सांसद 6 दिन में ही दुरुस्त हो गए हैं. तकरीबन 6 दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से ही जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
आज किरोड़ी लाल मीणा की दूसरी जांच रिपोर्ट में उनका स्टेटस नेगेटिव आया है. इसका मतलब वह कोरोना वायरस की जद से बाहर आ चुके हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. इसके बाद ट्विटर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बीजेपी नेताओं और उनके फॉलोअर्स ने किरोड़ी को शुभकामनाएं भी दी.
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि किरोड़ी लाल मीणा जुझारू क्षमता रखते हैं और उनके जुझारूपन से ही वे कोरोना से भी पार पा सके हैं. बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी किरोड़ी लाल मीणा को कोरोना नेगेटिव होने पर शुभकामनाएं दी.