कुलदीप गोयल, श्रीगंगानगर: सिखों के आराध्य श्री गुरुनानक देव (Shri Gurunanak Dev) जी के प्रकाश पर्व पर शहर भर में नगर कीर्तन (Nagar Kirtan) निकाला गया. मुख्य ग्रंथ बाबा गुरमेल सिंह और पंज प्यारों की अगुवाई में गुरूद्वारा श्री सिंह सभा से निकाले गए इस नगर कीर्तन के दौरान श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की सुंदर पालकी सजाई गई.
नगर कीर्तन (Nagar Kirtan) का अलग-अलग स्थानों पर संगत ने स्वागत किया. रागी जत्थे ने गुरुबाणी का कीर्तन किया. इस दौरान गतका टीमों ने अपने जौहर दिखाए. नगर कीर्तन के मार्ग पर गुजरने से पूर्व सड़कों की सफाई की गई.
नगर कीर्तन (Nagar Kirtan) श्री गुरुद्वारा सिंह सभा से रवाना हुआ और शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापिस गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा में भी पंजाब से आए रागी जत्था शबद-कीर्तन गायन करेंगे.
जगह-जगह जनता द्वारा नगर कीर्तन (Nagar Kirtan) का स्वागत किया गया. कहीं पर चाय और कहीं पर खीर का प्रसाद वितरण किया गया. लोगों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर भी अपनी ख़ुशी जाहिर की. नगर कीर्तन के साथ कई गाड़ियां और सैंकड़ों लोग शामिल थे.