खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, घायल होने के बाद भी भाग गया चालक, तलाशी ली तो पुलिस के ही उड़ गए होश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1126040

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, घायल होने के बाद भी भाग गया चालक, तलाशी ली तो पुलिस के ही उड़ गए होश

नागौर जिले के रियांबड़ी उपखण्ड के NH89 के टेहला ग्राम के नजदीक देर रात खराब पड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुसी. टक्कर के बाद कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया.

खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार

Merta: नागौर जिले के रियांबड़ी उपखण्ड के NH89 के टेहला ग्राम के नजदीक देर रात खराब पड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार घुसी. टक्कर के बाद कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. वहीं, कार के अंदर अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पाया कि कार में तीन प्लास्टिक के कट्टों में अवैध डोडा पोस्त भरे थे. गाड़ी को पुलिस की नजरों से बचाने की जुगत में उक्त हादसा हुआ. पुलिस ने क्रेन की मदद से रात करीबन 12 बजे कार को मौके से जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया, लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई सूचना में थांवला पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई, जिसमे कार के नम्बर ही उलट दिए गए. 

यह भी पढ़ें- "द कश्मीर फाइल्स" को टैक्स फ्री करने की CM Gehlot से मांग, केंद्रीय मंत्री ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कही ये बात

मामले की जांच पादूकला थानाधिकारी को सौंपी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक सोमवार शाम को टेहला के पास खराब हो गया था जिसे सडक़ किनारे खड़ा करके मालिक मिस्त्री लेने गया था. रात करीबन 12 बजे अजमेर की ओर से आई एक आई-20 कार आरजे 01 सीडी 9125 के चालक ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए खड़े ट्रक के पीछे घुस गई. 

यह भी पढ़ें- बेरोजगार और सेवानिवृत्त अभियंताओं के लिए अच्छी खबर, मंत्री रमेश मीणा ने की सदन में कई घोषणाएं

वहीं, गनिमत रही की हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. वहीं, कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. वहीं, कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी, जिस पर थांवला पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की मदद से थाना परिसर लाए. 

इस दौरान पुलिस ने कार की तलाशी लेकर डोडापोस्त जब्त किया, जिनका वजन किया जिसमें अवैध 90 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पादूकलां थानाधिकारी सुमन चौधरी को सौंपी थी. वहीं, पुलिस द्वारा लगभग 20 घंटे बाद जारी हुए प्रेस नोट में आखिर कार के नंबर बदले कैसे गए या फिर आरोपी द्वारा ही कार की नंबर प्लेट गलत लगाई गई थी.
Report- Damodar Inaniya

Trending news