Degana: प्रदेशभर के पटवारी सरकार के समस्त सोशल मीडिया के ग्रुप से लेफ्ट होकर SDM कार्यालय के बाहर काली पट्टी बांधकर धरना-अनशन  कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेगाना तहसील के डेगाना पटवार मंडल और सांजू पटवार मंडल के पटवारियों ने मंगलवार को सामूहिक कार्य बहिष्कार किया. साथ ही सरकार के द्वारा समस्त सूचना प्राप्ति के सभी सोशल मीडिया के ग्रुपों से लेफ्ट हो गए. इतना ही नहीं क्षेत्र के कार्यों का बहिष्कार करते हुए सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए उपखण्ड कार्यालय के बाहर 24 घंटे के लिए धरना और अनशन के लिए बैठ गए.


इस दौरान डेगाना पटवार मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप भाम्बू ने कहा कि सरकार के द्वारा जुलाई में पटवारियों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए लिखित समझौता हुआ था लेकिन वर्तमान समय तक उन लिखित समझौतों का कोई निस्तारण नहीं निकला है. पटवार संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सहित राजस्थान के पटवारियों के द्वारा अजेमर राजस्व मुख्यालय में धरना दिया जा रहा हैं. 


इसी को मध्यनजर रखते हुए शुक्रवार को डेगाना और सांजू पटवार मंडल के पटवारियों ने सरकार से मिलने वाली सूचना के सोशल मीडिया के सभी ग्रुप से लेफ्ट होने का निर्णय लिया. साथ ही काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया गया. प्रदेश भर में सरकार के द्वारा मांग पूरी नहीं करने के कारण पटवारी अनशन पर बैठकर धरना दे रहे है. यदि आगामी दिनों में भी सरकार मांगो कों लेकर कोई सुनवाई नहीं करेगी तों आगामी दिनों बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा.


डेगाना उपखण्ड के इन पटवारियों ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर दिया धरना 


डेगाना पटवार संघ अध्यक्ष रामस्वरूप भाम्भू,सांजू पटवार संघ अध्यक्ष चेनाराम सोहु,उपाध्यक्ष मंगा राम,पटवारी युद्धवीर,गोविंद सिह तुलसी राम खिलेरी, पांचा राम,दानाराम,रामकुमार,महेंद्र सिंह,हरीराम,सुमन चौधरी,रामचंद्र,प्रकाशचंद्र,सुखराम,नेमाराम,रामरतन,राजकमल,मंगाराम,मंजू कारेल,सुरभि,लक्ष्मी गुप्ता,हनुमान राम सहित सांजू व डेगाना के पटवारी उपस्थित रहे.


Reporter- Damodar Inaniya


खबरें और भी हैं...


मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा


Aaj Ka Rashifal: कन्या राशि के सिंगल लोगों को मिल जाएगा लवमेट, कुंभ को मिलेगा जीवनसाथी का प्यार


शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया