शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
Advertisement

शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

रियांबड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है.

शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

Merta: रियांबड़ी उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में शीतला सप्तमी पर शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. कस्बे के सार्वजनिक तालाब किनारे शीतला माता मंदिर में शीतलासप्तमी व अष्टमी पर्व पर सौलहसिंगार कर मंगल गीत गाती महिलाएं अपने सिर पर पूजा की थाली को सजाकर थाली में दीपक अपने घरों में ठंडा बासी कुसी भोजन का भोग लगया. 

यह भी पढ़ें: बाइक चोरों की करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, पलक झपकते ही ले भागे बुलेट

अपने परिवार की शीतला माता से खुशहाली की कामना की. घरों में बासीयोडा भोजन एवं मिठाईयों भोग लगाकर महिला पूजा की.एक श्रद्धालु विमला उपाध्याय ने बताया कि शीतला माता से अरदास लगाई और अपने परिवार गांव देश की खुशहाली की कामना की. अपने पति की दीर्घायु की कामना की. पूर्व संध्या पर एक शाम शीतला माता के नाम भजन संध्या में कलाकार नोरत टेहला संप्रत कलरू एंड पार्टी ,रामस्वरूपगौरा ,भवंरलाल सिखवाल, सुखापुरी उम्मेद मेहरबानी ने भी माताजी एक से बढ़कर एक भजनों प्रस्तुति दी. नोरत टेहला ने गणपति वंदना गजानंद म्हारी सभा में रंग बरसाओ. गुरु वंदना...वारी जाऊं संतगुरु आंगन आयासमेत कई प्रस्तुतियां दीं. 

Reporter: Damodar Inanian

Trending news