Khinvsar By Election 2024 Results Live: पलट गया पासा! खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार, BJP ने चटाई धूल
Khinvsar By Election 2024 Results Live: खींवसर उपचुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. यहां से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार हुई है.
Khinvsar By Election 2024 Results Live: खींवसर विधानसभा सीट पर RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार हुई है. त्रिकोणीय मुकाबले में RLP और कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा.
खींवसर सीट की बात करें तो बीजेपी ने रेवंतराम डांगा, कांग्रेस ने डॉ रतन चौधरी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा था. यहां से बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की जीत हुई है.
बता दें कि खींवसर सीट हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है. इस बार उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से हनुमान बेनीवाल की जगह हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव मैदान में थी.
खींवसर सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में बीजेपी के रेवंतराम डांगा 2285 मतों से आगे रहे और फाइनल नतीजों में उन्हें विजयी घोषित किया गया.
खींवसर विधानसभा सीट पर जातीय आंकड़ों की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा जाट वोटर मिलेंगे. यहां जाट वोटर्स की संख्या करीब 78,601 है.
खींवसर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पिछले 2008 से हनुमान बेनीवाल जमे हुए हैं. हनुमान बेनीवाल ने 2008 में भाजपा से चुनाव लड़ा और 24,443 मतों से जीत हासिल की थी. फिर 2013 में निर्दलीय चुनाव लड़ा जिसमें 23,020 मतों से जीत हासिल की थी. उसके बाद हनुमान बेनीवाल ने अपनी खुद की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से 2018 में खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा जिसमें 16,948 मतों से जीत हासिल की थी.
2023 में फिर हनुमान बेनीवाल खींवसर सीट से चुनाव लड़ें और यहां से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 2,059 मतों से चुनाव हराया.
नागौर सीट पर वोटर्स की संख्या
कुल मतदाता- 286,041 (2 लाख 86 हजार 41)
पुरुष मतदाता-1,49, 254 ( 1 लाख 49 हजार 254 )
महिला मतदाता-1,36,787 ( 1 लाख 36 हजार 787)