विधायक डॉ मेघवाल को मिला सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार, क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
जायल विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल को 2021 का सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरुस्कार विधानसभा में आयोजित सर्वश्रेष्ठ विधायक कार्यक्रम में दिया गया.
Jayal: जायल विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल को 2021 का सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरुस्कार विधानसभा में आयोजित सर्वश्रेष्ठ विधायक कार्यक्रम में दिया गया. विधायक डॉ मेघवाल को विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया द्वारा जारी प्रशन्ति पत्र देकर सम्मानित होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई.
यह भी पढ़ें-BJP ने निर्दलीय विधायक पर कसा तंज, कहा- जब जरूरत थी तब बोले नहीं और अब दौड़ लगा रहे
विधायक डॉ मेघवाल को महिला उत्थान समाज सेवा, विधानसभा सदन में संसदीय परम्पराओं का निर्वहन करने और विधानसभा सहित सम्पूर्ण राज्य के विभिन्न मुद्दों को सदन में प्रभावी तरीके से रखने के लिए यह अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही सदन की गरिमा व मर्यादा का पालन करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने, सर्वाधिक मुद्दे उठाने और विधायक के 8 वर्ष के संसदीय जीवन प्रभावी पूर्ण होने पर सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार से नवाजे जाने पर मिठाई बांटकर बधाई दी गई.
विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह जताई गई. विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल को 2021 का सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार मिलने पर विधानसभा क्षेत्र में प्रधान प्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर गोदारा, जायल ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश कडवासरा, भामाशाह राशिद लीलघर सहित अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा मिठाई बांटकर खुशी जताकर विधायक डॉ मेघवाल को बधाई दी गयी.
सदन में उत्कृष्ट कार्य और सर्वाधिक मुद्दे उठाने पर विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल को सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार प्रदान किया गया. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा जारी अभिनन्दन पत्र में बताया कि विधायक डॉ मंजू मेघवाल द्वारा विधानसभा में 8 वर्ष के संसदीय जीवन काफी प्रभाव पूर्ण रहा सदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर श्रेष्ठ विधायक पुरस्कार से नवाजा गया है. विधायक के प्रयास से राज्य सरकार द्वारा वर्तमान बजट सत्र में जायल विधानसभा क्षेत्र के लिये जायल ग्राम पंचायत को नगरपालिका, एडीजे कोर्ट सहित सीएचसी को पीएमओं जैसी बड़ी सौगाते दिलाकर क्षेत्र में बड़े विकास कार्य करवाये जा चुके हैं.
Reporter- Damodar Inaniya