Merta: केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग राज्य मंत्री डॅा. संजीव बालियान ने अपने दो दिवसीय नागौर जिले प्रवास के दौरान मेड़ता रोड़ पहुंचने पर राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 3 साल से छोटे बच्चों की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, यह भ्रम राज्य की सरकार द्वारा फैला कर किसानों और पशुपालकों को परेशान किया जा रहा है. यदि ऐसा कोई आदेश केंद्र सरकार का है तो मैं उसे इसी वक्त निरस्त करता हूं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र


केंद्रीय राज्य मंत्री बालियान शनिवार को अल सवेरे मंडोर एक्सप्रेस से मेड़ता रोड़ पहुंचे, जहां उन्होंने जैन धर्म के 38 तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ मंदिर पहुंच भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की है. मंदिर ट्रस्ट सचिव चंचल मल नाहर द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. बालियान और पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी का बहुमान कर भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा भेंटकर मंदिर इतिहास से अवगत कराया है.


केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. बालियान ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत सहित मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी और रियांबडी प्रधान मदन गोरा से वार्ता कर क्षेत्र की समस्याओं और किसानों की स्थिति पर खुलकर चर्चा की है. इस अवसर पर भाजपा के नवरत्न मल सिंघवी, कैलाश लटियाल, प्रकाश जांगिड़, विक्रम जाजड़ा, नारायण पारीक, राजू जाजड़ा, मेघराज झोटवाल और लक्ष्मण कलरू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


Reporter: Damodar Inaniya


नागौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


अन्य बड़ी खबरें


टीना डाबी के EX पति की मंगेतर ने शेयर की ऐसी तस्वीर, अतहर आमिर बोले- मेरा प्यार, मेरी दुनिया


Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर


शादी के तुरंत बाद ही फुर्र हुई दुल्हन, पीहर वाले बोले- हम नहीं भेजेगें वापस