Sukhdev Singh Gogamedi murder: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का एक और डीडवाना कनेक्शन सामने आया है,शूटर्स ने डीडवाना के एक युवक से किराए पर कार ली थी,डीडवाना का एक युवक शूटर नितीन फौजी व रोहित राठौड़ को छोड़कर सुजानगढ़ आया था.सुजानगढ़ में दोनों शूटर चढ़े दिल्ली-नोखा लिखी बस में.फिर यहां से शूटर्स किधर गए ये बड़ा सवाल है.


सुजानगढ़ से दिल्ली जाने के लिए शूटर्स फरार 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि कार चालक योगेश शर्मा से पुलिस ने पूछताछ की है,पूछताछ में योगेश ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर रात में डीडवाना से सुजानगढ़ शुटरों को छोड़ा था. किराए के रुप में कार चालक योगेश शर्मा को 1500 रुपए दिए थे. सुजानगढ़ से दिल्ली जाने के लिए शूटर्स फरार हो गए हैं. इससे पहले डीडवाना के एक युवक के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था.


ट्रेन में डीडवाना के युवक के फोन से कार चालक के दोस्त को  फोन किया था,और किराए पर ली कार से सुजानगढ़ गए थे.डीडवाना के दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.


अंतिम यात्रा में आंखें हो गई नम..


बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार आज हो गया है, सुखदेव सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया गया था. पैतृक गांव हनुमानगढ़ में ढाणी में गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया गया था.भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.भारी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे, पंचतत्व में विलीन हो रहे करनी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के समर्थकों में आंखों में गु्स्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है. वहीं उनकी अंतिम यात्रा के दौरान लोगों कि आंखें नम हो गई, 


 


ये भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi News: आखिर कहां छिपे हैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग करने वाले शूटर्स,राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती..