जयपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली है. राजभवन में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कल्याण सिंह ने कटारिया को शपथ ग्रहण दिलाई.
शपथ-ग्रहण के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अलावा अन्य मंत्री मौजूद थे. हालांकि, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
प्रोटेम स्पीकर के रूप में कटारिया नवगठित विधानसभा की पहली बैठक करवाएंगे. बीजेपी के दिग्गज नेता कटारिया को भाजपा विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष भी चुना है. आपको बता दें कि, 15वीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है.
7 दिसंबर को हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. जिसमें कांग्रेस 99 सीटें जितकर सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी.
(इनपुट भाषा से)