Bali Chunav Result 2023: पाली की बाली सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानें सियासी समीकरण
Bali Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आने वाला है.पाली की बाली सीट का अपडेट यहां देखें.
Bali Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को वोटिंग हुई. 2018 के विधानसभा चुनाव, BJP के, पुष्पेंद्र सिंह 28187 वोटों के अंतर से जीते थे.वहीं दूसरे नंबर पर नेशनल कांग्रेस पार्टी के उमेश सिंह को 68051 वोट मिले थे.
बाली विधानसभा में 65.93 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान जैतारण विधानसभा में 68.39 प्रतिशत व सबसे कम सुमेरपुर विधानसभा में 60.59 प्रतिशत रहा. इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक पुष्पेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं.उनकी उम्र 53 वर्ष है.उनके पास राजनीति और कृषि के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है.
पुष्पेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिसमें एडीएम कोर्ट, उपजिला अस्पताल, देसूरी एवं सादड़ी महाविद्यालय, मुंडारा से देसूरी राज्य राजमार्ग, सादड़ी से सेवारी राज्य राजमार्ग, सादड़ी से नाडोल रोड और बोया से बलवाना रोड सम्मिलित हैं.
बाली क्षेत्र में कृषि और छाता उद्योग प्रमुख हैं. यहां के छाते देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. यहां के फालना का छाता और रेडियो विशेष रूप से प्रसिद्ध है. इस क्षेत्र से राजस्थान के पूर्व मुख्य मंत्री भैरो सिंह शेखावत, देश के पूर्व राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत, और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर आते हैं.बाली विधानसभा पर आदिवासी बेल्ट का वोट निर्णयक होता है और देसूरी के SC सीट को बाली विधानसभा में सम्मिलित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Sursagar Chunav Result 2023: जानें सूरसागर से कौन जीत रहा, मतदाताओं ने किसको चुना अपना नेता