Pali News: राजस्थान के पाली जिले की निर्माणाधीन स्टेट हाईवे 61 का निर्माण कार्य करीब 10 महीनों से बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं यहां आए दिन हादसे भी होते रहते हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र से होकर गुजर रहा स्टेट हाईवे 61 का निर्माण कार्य लंबे समय से बन्द पड़े होने की वजह से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. जोजावर नगर, आऊवा गांव, सूर्य नगर और मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य बंद पड़ा है, जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं. इस स्टेट हाईवे पर मारवाड़ जंक्शन से आऊवा तक 9 खतरनाक मोड़ भी हैं, जिससे रोजाना यहां हादसे से हो रहे है.
हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की संभावना
गौरतलब है कि भाजपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कार्यकाल में उक्त स्टेट हाईवे स्वीकृत करवाया गया था. 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. करीब 10 महीने से अधिक समय से निर्माण कार्य बंद होने की वजह से अनेक जगहों पर हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. अधूरी पड़े कार्यो की वजह से बार-बार हादसे से हो रहे है. फिर भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है.
निर्माणाधीन स्टेट हाईवे 61 पर आए दिन होते है हादसे
वहीं, सड़क निर्माण कंपनी की ओर से हाईवे का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के बावजूद भी टोल शुरू कर दिया गया है. आऊवा गांव के निकट लगाया गए टोल से लोगों से टोल वसूला जा रहा है. इतना ही नहीं स्थानीय सार्वजनिक विभाग सहायक अभियंता ने भी इससे जुड़ी कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. सूत्रों के अनुसार, इस निर्माणाधीन स्टेट हाईवे 61 पर अनगिनत हादसे हो चुके और अधूरे पड़े कार्यों की वजह से 5 से अधिक मौतें भी हो चुकी हैं. फिर भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जगह-जगह बंद पड़े निर्माण कार्यों की वजह से स्टेट हाईवे दुर्घटना का जॉन बन चुका और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे मौन बैठा हुआ है.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, मिलावटी सरसों के तेल बनाने वाले गोदाम का खुलासा