Jeet Adani Diva Shah Pre Wedding Ceremony: कौन हैं दीवा शाह? बनने जा रही हैं अडाणी परिवार की छोटी बहू

Jeet Adani Diva Shah Pre Wedding Ceremony: अडाणी परिवार में जल्द शहनाई बजने वाली है. गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. तो चलिए बताते हैं कौन हैं उनकी होने वाली छोटी बहू.

1/5

शादी में शेमिल होंगे कई दिग्गज लोग

 1/5
इस शादी में 50 से ज्यादा वीआईपी लोग शामिल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक प्री-वेडिंग फंक्शन उदयविलास होटल में किए जा सकते हैं. वहीं मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में कराई गई है. सारे फंक्शन्स की प्लानिंग राजस्थान की शाही परंपराओं और भव्यता को ध्यान में रखते हुए की गई है.
2/5

अरबों के मालिक है जीत अडाणी

 2/5
बात अगर दीवा के होने वाले पति और गौतम अडाणी के बेटे जीत की करें तो, वह भी अरबों की नेटवर्थ के मालिक हैं. जीत ने 2019 में अडाणी ग्रुप ज्वाइन किया था. जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है.