Khatu Shyam Ji: राजस्थान की खाटू नगरी में बाबा श्याम का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां एक कुंवारे भक्त ने अपनी शादी के लिए बाबा से अरदास लगाई है, जिसने दरबार में एक पर्ची छोड़ी है. ये पर्ची सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. भक्त ने पर्ची बाबा ने विनती कर रहा है.
1/7
Khatu Shyam Ji
1/7खाटू श्याम जी के एक कुंवारे भक्त ने पर्ची में अपनी मनोकामना लिखी और बाबा से कहा कि बाबा शादी जल्दी फाइनल करवा दो. भक्त ने अपनी पर्ची में लिखा कि खाटू वाले श्याम, मैं मेरी मनोकामना आपको बता रहा हूं. मैं घर पहुंचूं तब तक मेरी सगाई का फाइनल हो जाना चाहिए.
2/7
Khatu Shyam Ji
2/7इसके अलावा एक कुंवारे भक्त ने ये भी लिखा कि मेरे काम में तरक्की होनी चाहिए. जैसे ही मेरी शादी होती है, आपके दर्शन करने आऊंगा और सवा किलो मिठाई का भोग चढ़ाऊंगा. मेरी शादी जल्दी फाइनल कर दो मालिक बाबा. जय खाटूश्याम.