जानें कैसें करें खाटू श्याम जी के बर्थडे पर विश, बनेंगे सारे बिगड़े काम!

Khatu shyam Ji Birthday: हर साल खाटू श्याम जी का जन्मदिन कार्तिक की ग्यारस यानी एकादशी को मनाया जाता है. इस दिना बाबा की खाटू नगरी एक दुल्हन की तरह सजाई जाती है. ऐसे में जानिए आप बाबा का बर्थडे विश कैसे करें. 

1/6

Khatu shyam Ji

Khatu shyam Ji1/6
राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है, जहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. अगले महीने बाबा श्याम का जन्मदिन हैं, इस दौरान बाबा की नगरी दुल्हन की तरह सजाई जाएगी.
2/6

Khatu shyam Ji

Khatu shyam Ji2/6
साथ ही बाबा की मंदिर में बहुत सारे भक्त बाबा का विश करने आएंगे. इस साल बाबा की जन्मदिन 1 नवंबर 2025 को मनाया जाएगा.