राजस्थान का वो गांव, जहां की खूबसूरती देख विदेशी भी रह गए दंग!

Devmali Village Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर जिले का देवमाली गांव अपनी अनोखी संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक आस्था के लिए मशहूर है. मिट्टी के घर, सादगीभरा जीवन और भगवान देवनारायण की भक्ति इसे खास बनाते हैं. हाल ही में इसे ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव’ घोषित किया गया है.

1/7

Devmali Village Rajasthan

Devmali Village Rajasthan1/7
राजस्थान का हर कोना अपनी पहचान और परंपराओं के लिए जाना जाता है, लेकिन ब्यावर जिले का देवमाली गांव इन दिनों खास चर्चा में है. इस छोटे से गांव ने अपनी अनोखी संस्कृति और सुंदरता के दम पर देशभर में नाम कमा लिया है. हाल ही में देवमाली को भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव (Best Tourism Village of India) का सम्मान मिला है.
2/7

Devmali Village Rajasthan

Devmali Village Rajasthan2/7
देवमाली गांव राजस्थान की असली ग्रामीण आत्मा को दर्शाता है. यहां के लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं को आज भी उसी श्रद्धा से निभाते हैं, जैसी सैकड़ों साल पहले निभाई जाती थी. गांव में आधुनिक इमारतों की जगह आज भी मिट्टी से बने घर और केलू की कच्ची छतें नजर आती हैं, जो इसे बिल्कुल देसी और आत्मीय एहसास देती हैं.