रणथंभौर की टाइगर सफारी, बाघों में वर्चस्व को लेकर भयंकर जंग
Sawai Madhopur News: रणथंभौर में बाघों की संख्या अधिक (78) होने से टेरेटरी को लेकर वर्चस्व की जंग चल रही है. क्षेत्रफल की कमी और नर-मादा अनुपात में गड़बड़ी मुख्य वजह है, जो पर्यटकों के लिए रोमांचक है.
Published: Oct 13, 2025, 02:11 PM IST | Updated: Oct 13, 2025, 02:15 PM IST
1/12
रणथंभौर टाइगर रिजर्व
1/12
सवाई माधोपुर प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों के बीच वर्चस्व की खूनी जंग चल रही है. अपने इलाके (टेरेटरी) पर नियंत्रण और मादा के लिए बाघों में आए दिन टकराव देखने को मिल रहा है.
2/12
पूरा जंगल दहाड़ों से गूंजा
2/12
इस संघर्ष से न केवल पूरा जंगल दहाड़ों से गूंज रहा है, बल्कि रणथंभौर भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को भी बाघों के टकराव का रोमांचकारी नज़ारा देखने को मिल रहा है. हाल ही में, जोन नंबर तीन में मां (रिद्धि T-124) और बेटी (मीरा) के बीच टेरेटरी को लेकर जबरदस्त संघर्ष हुआ, जिसने वन्यजीव प्रेमियों को चौंका दिया.