राजस्थान के रेतीले धोरों पर करें रोमांचक अनुभव, एडवेंचर के लिए है बेस्ट !

Sand dunes jaisalmer: अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं, जो राजस्थान का जैसलमेर जिला आपके रिए बेहतरीन हो सकता है. यहां एक खूबसूरत जगह सैम सैंड ड्यून्स है, जिसे  रेगिस्तान का दिल कहा जाता है.  यहा पर घूमने आने वाले हर पर्यटकों और एडवेंचर प्रेमियों पर चलता है सुनहरी रेत का जादू..

1/6

Sand dunes jaisalmer

Sand dunes jaisalmer1/6
सैम सैंड ड्यून्स जैसलमेर शहर में स्थित अपनी विशाल और सुनहरी रेत के टीलों के लिए प्रसिद्ध हैं, जो रेगिस्तान का एक मनमोहक नजारे प्रस्तुत करते हैं. यह पर्यटन के लिए एक बेहतरीन जगह है.
2/6

कैमल सफारी का रोमांच

कैमल सफारी का रोमांच2/6
सैम सैंड ड्यून्स का सबसे बड़ा आकर्षण यहां की ऊंट सफारी है. ऊंट की पीठ पर बैठकर रेत के टीलों पर झूलते हुए रेगिस्तान का अनुभव करना बेहद रोमांचक होता है.

    Trending Photos