Sand dunes jaisalmer: अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं, जो राजस्थान का जैसलमेर जिला आपके रिए बेहतरीन हो सकता है. यहां एक खूबसूरत जगह सैम सैंड ड्यून्स है, जिसे रेगिस्तान का दिल कहा जाता है. यहा पर घूमने आने वाले हर पर्यटकों और एडवेंचर प्रेमियों पर चलता है सुनहरी रेत का जादू..