सर्दियों में जैसलमेर क्यों है राजस्थान का सबसे रोमांचक डेस्टिनेशन? जानें ये 7 वजहें

Jaisalmer Best tourist place: अगर आप भी इन सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जैसलमेर की ये जगह एडवेंचर के लिए बेस्ट है. यहां आप सम ड्यून्स में ऊंट सफारी, कैंपिंग और लोक संगीत का आनंद ले सकते हैं. साथ ही सोनार किला और पटवों की हवेली देखना न भूलें जिससे यह ट्रिप यादगार होगी.

1/9

Jaisalmer tourism

Jaisalmer tourism1/9
अगर आप इस सर्दी में भीड़-भाड़ से दूर और रोमांच से भरी यात्रा की तलाश में हैं, तो जैसलमेर (Jaisalmer) से बेहतर जगह कोई नहीं है. राजस्थान का यह 'गोल्डन सिटी' (स्वर्ण नगरी) अपनी सर्द हवाओं, ऐतिहासिक किलों और अंतहीन रेगिस्तानी विस्तार के साथ एक अनोखा और यादगार वीकेंड ट्रिप प्रदान करता है.
2/9

परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट

परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट2/9
रेगिस्तान के बीचों-बीच एडवेंचर और संस्कृति का संगम जैसलमेर को एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट बनाता है.