दिवाली से पहले मौसम में बड़ा बदलाव, धनतेरस तक राजस्थान में बढ़ेगी ठंड! पढ़ें अपने शहर की वेदर रिपोर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 17 अक्टूबर को मौसम सामान्य रहेगा. सीकर 14.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहने के आसार हैं. जयपुर में दिन का तापमान 31.2 डिग्री के साथ राज्यभर में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

1/7

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update1/7
राजस्थान में मौसम इस समय सामान्य बना हुआ है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान औसत के आसपास दर्ज किया जा रहा है. सुबह और रात के समय हल्की ठंडक का एहसास बढ़ने लगा है, जबकि दोपहर में हल्की गर्माहट बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कहीं भी बरसात की संभावना नहीं है और आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
2/7

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update2/7
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान करीब 31.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा की रफ्तार उत्तर दिशा से 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे सुबह के समय हल्की ठंडक महसूस की गई.