राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट, जयपुर समेत छह जिलों में चेतावनी

Rajasthan Weather Update, 6 October: राजस्थान मौसम विभाग ने 6 अक्टूबर को राज्य के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. बीकानेर, जयपुर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र (हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझुनू) में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि की प्रबल संभावना जताई गई है. यह मौसमी गतिविधि बंगाल की खाड़ी से नमी और पश्चिमी विक्षोभ के मिलन से उत्पन्न निम्न दाब क्षेत्र के कारण है. 

1/7

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update1/7
राजस्थान मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में मानसून के अवशेषों और एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से भारी बारिश, मेघगर्जन तथा 40-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया है. विशेष रूप से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, झुंझुनू, नागौर, सीकर और अजमेर जिलों में अगले 24 से 48 घंटों में भयंकर मौसम की स्थिति बनने की आशंका है. यह अलर्ट किसानों, यात्रियों और आमजन के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि पहले ही कई इलाकों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं.
2/7

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update2/7
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठे नमी वाले सिस्टम और अरब सागर के प्रभाव से निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जैसे सीमावर्ती जिलों में 50-100 मिमी तक भारी वर्षा होने का अनुमान है, जो फसलो को नुकसान पहुंचा सकती है. झुंझुनू और सीकर में मेघगर्जन के साथ 30-40 किमी/घंटा की हवाएं चलेंगी, जबकि नागौर और अजमेर में बौछारों के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. विभाग ने यलो अलर्ट के तहत इन जिलों में सतर्क रहने की सलाह दी है, जिसमें बिजली गिरने से बचाव के लिए खुले स्थानों से दूर रहना और बाढ़ प्रभावित इलाकों में सावधानी बरतना शामिल है.