राजस्थानी दूल्हे ने ठुकराया लाखों का दहेज, 1 रुपया ले रचाई शादी
Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर में बीती रात बैरवा समाज के एक परिवार ने महज दस्तूर का एक रुपया लेकर दहेज मुक्त शादी का बड़ा संदेश दिया. दोनों ही परिवारों ने बेहद सादगी के साथ शादी समारोह सम्पन्न किया.
Published: Jun 24, 2025, 16:18 IST | Updated: Jun 24, 2025, 16:18 IST
1/8
Sawai Madhopur News
1/8
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के खेरदा निवासी हरिओम बैरवा अपनी बेटी गायत्री की सगाई के लिए पाटन तहसील बस्सी जिला जयपुर निवासी कृष्ण कुमार बैरवा के घर पहुंचे. कृष्ण कुमार के साथ अपनी बेटी गायत्री की शादी करने को लेकर उसके पिता लादूराम बैरवा से बात की.
2/8
Sawai Madhopur News
2/8
इस दौरान कृष्ण कुमार ने अपने पिता और गायत्री के पिता की आपस की बातचीत सुनी, जो शादी में दहेज के लेनदेन को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी कृष्ण कुमार ने अपने पिता सहित परिवार के लोगों से अपने मन की बात कहते हुए कहा कि वो शादी करेगा तो शादी में ससुराल पक्ष से किसी भी तरह का कोई दहेज नहीं लेगा.