आज दोनों नेताओं ने हैंडसेक किया और पिछली बातों को बुलाने की बात कही.
मुख्यमंत्री आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में सीएम ने कहा कि 19 विधायकों के बिना भी सरकार बच सकती थी लेकिन वह खुशी हासिल नहीं होती जो आज हो रही है. सीएम ने कहा अपने अपने ही होते हैं और सरकार अब सदन में विश्वासमत प्रस्ताव लाएगी.
बैठक में सचिन पायलट ने सोनिया गांधी और अशोक गहलोत को सरकार में डिप्टी सीएम बनाने और पीसीसी चीफ के तौर पर कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. बैठक के बाद वेणुगोपाल मीडिया के सामने आए और एक लाइन में कहा कांग्रेसी एकजुट थी एकजुट है.
बैठक में जिस अंदाज में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत एक-दूसरे के साथ पेश आ रहे थे. देखकर कोई कह नहीं सकता था कि इस दोनों के बीच कभी कोई अनबन या बयानबाजी हुई थी.
बैठक के बाद सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत चाय-नाश्ते की टेबल पर भी एक-दूसरे के साथ ही नजर आए.
इसके बाद जहां सचिन पायलट और उनके विधायक अपने आवास के लिए रवाना हो गए. वहीं अशोक गहलोत कैंप के विधायक होटल फेयरमेंट पहुंचे, जहां सुबह बसों के जरिए उन्हें विधानसभा लाया जाएगा.