जयपुर में जगह-जगह पानी भर चुका है. निचले इलाके डूब चुके हैं.
जयपुर शहर में लगातार बारिश का दौर जारी है. दोपहर 1 बजे तक 175 MM बारिश दर्ज की गई. मकान और दुकानों में पानी भर गया है. नाले उफान पर हैं. वाहन बह रहे हैं.
22 अगस्त 2012 में भी 175 MM बारिश में राजधानी डूब गई थी. आज फिर वही हालात राजधानी में देखने को मिल रहे.
आमेर जाने वाले रास्ते में नाले का पानी कॉलोनियों में पहुंच गया है. दफ्तर, अस्पताल के बेसमेंट में भी पानी भर गया है. काफी नुकसान हुआ है.
जयपुर शहर में बाढ़ के हालात हैं. सरकार हालात पर बराबर नजर बनाए हुए है. शहर में 12 जगह बाढ़ बचाव कंट्रोल रूम बनाए हैं.
सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां बंद पड़ चुकी हैं. जयपुर में अल सुबह हुई बारिश के बाद करीब 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है.
पानी भराव के चलते कई जगह पर लोगों के रेस्क्यू का काम चल रहा है. सिविल डिफेंस की 320 वॉलिंटियर्स की टीम भी जुटी हुई है.