Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan728741
photoDetails1rajasthan

PHOTOS: जयपुर में झमाझम बारिश जारी, देखें पूरी राजधानी में जलभराव की भयावह तस्वीरें

जयपुर में जगह-जगह पानी भर चुका है. निचले इलाके डूब चुके हैं. 

मकान और दुकानों में पानी भर गया है.

1/6
मकान और दुकानों में पानी भर गया है.

जयपुर शहर में लगातार बारिश का दौर जारी है. दोपहर 1 बजे तक 175 MM बारिश दर्ज की गई. मकान और दुकानों में पानी भर गया है. नाले उफान पर हैं. वाहन बह रहे हैं.

 

22 अगस्त 2012 में भी 175 MM बारिश में राजधानी डूब गई थी.

2/6
22 अगस्त 2012 में भी 175 MM बारिश में राजधानी डूब गई थी.

22 अगस्त 2012 में भी 175 MM बारिश में राजधानी डूब गई थी. आज फिर वही हालात राजधानी में देखने को मिल रहे. 

 

दफ्तर, अस्पताल के बेसमेंट में भी पानी भर गया है.

3/6
दफ्तर, अस्पताल के बेसमेंट में भी पानी भर गया है.

आमेर जाने वाले रास्ते में नाले का पानी कॉलोनियों में पहुंच गया है. दफ्तर, अस्पताल के बेसमेंट में भी पानी भर गया है. काफी नुकसान हुआ है. 

 

शहर में 12 जगह बाढ़ बचाव कंट्रोल रूम बनाए हैं.

4/6
 शहर में 12 जगह बाढ़ बचाव कंट्रोल रूम बनाए हैं.

जयपुर शहर में बाढ़ के हालात हैं. सरकार हालात पर बराबर नजर बनाए हुए है. शहर में 12 जगह बाढ़ बचाव कंट्रोल रूम बनाए हैं. 

 

सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां बंद पड़ चुकी हैं.

5/6
सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां बंद पड़ चुकी हैं.

सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां बंद पड़ चुकी हैं. जयपुर में अल सुबह हुई बारिश के बाद करीब 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है.

 

सिविल डिफेंस की 320 वॉलिंटियर्स की टीम भी जुटी हुई है.

6/6
सिविल डिफेंस की 320 वॉलिंटियर्स की टीम भी जुटी हुई है.

पानी भराव के चलते कई जगह पर लोगों के रेस्क्यू का काम चल रहा है. सिविल डिफेंस की 320 वॉलिंटियर्स की टीम भी जुटी हुई है.