बाड़मेर में कृषि मंडी में एक साथ टूटे 20 दुकानों के ताले, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से करीब 20 दुकानों के ताले तोड़े और कैश, अनाज व कीमती सामान पर हाथ साफ किया. घटना का खुलासा सुबह तब हुआ जब व्यापारी अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे मिले और कई दुकानों से सामान बिखरा हुआ पाया गया.

1/6

theft in 20 shops of agricultural market

theft in 20 shops of agricultural market1/6
Barmer News: जिले से एक बड़ी और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. शहर की कृषि उपज मंडी में एक ही रात में करीब 20 दुकानों के ताले टूटने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इस घटना के बाद शहर के व्यापारी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है, और बड़ी संख्या में व्यापारी मंडी परिसर में एकत्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
2/6

theft in 20 shops of agricultural market

theft in 20 shops of agricultural market2/6
जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह वारदात देर रात कृषि मंडी परिसर में अंजाम दी गई, जहां चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से करीब 20 दुकानों के ताले तोड़े और कैश, अनाज व कीमती सामान पर हाथ साफ किया. घटना का खुलासा सुबह तब हुआ जब व्यापारी अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे मिले और कई दुकानों से सामान बिखरा हुआ पाया गया.