Torres Jewellery Scam: कैसे टोर्रेस ज्वेलरी लालच देकर लाखों लोगों को ठगता रहा, शाही शोरूम में बैठाकर तसल्ली से समझाते थे अपनी काली स्कीम...

Torres Jewellery Scam: टोरेस ज्वेलर्स पर लगभग 1000 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है. इस मामले की जांच के लिए मुंबई से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जयपुर पहुंची और जौहरी बाजार, किशनपोल बाजार, जवाहर नगर में छापेमारी की. टोरेस इन्वेस्टमेंट स्कीम्स ने भारी रिटर्न का लालच देकर लगभग 1 लाख लोगों को ठग लिया है, जिनमें राजस्थान के भी हजारों लोग शामिल हैं जिन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

1/7

 1/7

टोर्रेस ज्वेलरी ने इस स्कैम के सामने आने के बाद दावा किया है कि उनके सीनियर मैनेजर और कुछ कर्मचारी इस स्कैम और स्टोर बंद करने के लिए जिम्मेदार हैं. कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोषणा की है कि जल्द ही स्टोर ऑपरेशन फिर से शुरू हो जाएगा और निवेशकों को बोनस भुगतान भी किया जाएगा. 

2/7

 2/7

इस स्कैम मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सर्वेश अशोक सुर्वे, तान्या कैसातोवा और वेलेंटीना कुमार शामिल हैं. हालांकि, मास्टरमाइंड यूक्रेनी नागरिक जॉन कार्टर और विक्टोरिया कोवलेंको देश छोड़कर भाग गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट सर्कुलर जारी किए गए हैं. आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है.