राजस्थान के इन लोक उपायों से करें दिवाली की पूजा, सालभर घर छोड़कर नहीं जाएंगी मां लक्ष्मी!

Diwali 2025: दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जो सिर्फ रोशनी और सजावट का नहीं बल्कि मां लक्ष्मी की आराधना का प्रतीक भी है. कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी घर-घर आती हैं और जिन घरों में स्वच्छता, भक्ति और सकारात्मकता होती है, वहां धन-समृद्धि का वास होता है. राजस्थान में पीढ़ियों से कुछ पारंपरिक लोक उपाय किए जाते हैं, जिनसे मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सके. ये उपाय आसान भी हैं और आस्था से जुड़े भी. आइए जानते हैं राजस्थान के ऐसे कुछ लोक उपाय जो दिवाली पर आपको शुभ फल दे सकते हैं.

1/7

How to do Rajasthani Puja on Diwali

How to do Rajasthani Puja on Diwali1/7
Diwali 2025: दिवाली का त्योहार सिर्फ रोशनी और सजावट का नहीं बल्कि मां लक्ष्मी की आराधना का प्रतीक भी है. कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी घर-घर आती हैं और जिन घरों में स्वच्छता, भक्ति और सकारात्मकता होती है, वहां धन-समृद्धि का वास होता है. राजस्थान में पीढ़ियों से कुछ पारंपरिक लोक उपाय किए जाते हैं, जिनसे मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सके. ये उपाय आसान भी हैं और आस्था से जुड़े भी. आइए जानते हैं राजस्थान के ऐसे कुछ लोक उपाय जो दिवाली पर आपको शुभ फल दे सकते हैं.
2/7

How to do Rajasthani Puja on Diwali

How to do Rajasthani Puja on Diwali2/7
सबसे पहले बात सफाई और साज-सज्जा की. राजस्थान में माना जाता है कि जहां सफाई होती है, वहीं लक्ष्मी निवास करती हैं. इसलिए दिवाली से पहले पूरे घर, दुकान और आंगन की अच्छी तरह सफाई करना बेहद जरूरी है. मिट्टी या गोबर से आंगन लीपना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में शुद्धता बनी रहती है.