Bikaner News Today, PM Modi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बीकानेर जनसभा में बीजेपी लीडर सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि जिस तरह भागीरथजी गंगा को धरती पर लाए थे, PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  भी उसी तरह देश में विकास रूपी गंगा लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में राम मंदिर बनवाकर और कश्मीर से 370 धारा हटाकर यह सिद्ध किया है कि देश सही दिशा में जा रहा है. राजस्थान में इसी तरह के विकास की जरूरत है. इस लिए यहां की अली बाबा 40 चोर की सरकार को हटाना जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान की गहलोत सरकार 78% भ्रष्ट


Satish Poonia ने कहा कि आप यहां PM Modi से मिलने के इरादे के साथ, एक और संकल्प लेकर आए हैं. आप ये संकल्प लेकर आए हैं कि राजस्थान की भ्रष्ट सरकार को हटाना है. उन्होंने गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की 78% सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. जिससे राजस्थान की जनता को परेशानी हो रही है. यहां के नवजवान अवसाद में जा रहे हैं. उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है.


गहलोत सरकार ने किसानों की जमीनें कीं नीलाम


सतीश पूनिया ने कहा कि CM गहलोत की सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ, राजस्थान के किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर धोखा किया है. ये वही सरकार है जिसके राज में हजारों किसानों की जमीनें नीलाम हुईं, किसानों ने आत्महत्याएं कीं. इन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए. इस लिए यहां की जनता ने ये मन बना लिया है कि इस भ्रष्ट सरकार को हराकर ही दम लेगी.


PM मोदी ने दिया उज्ज्वला और राम मंदिर का तोहफा


बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने कहा कि देश को PM मोदी ने राम मंदिर का तोहफा दिया है, महिलाओं को उज्ज्वला की सौगाद दी है. PM Modi के प्रयास से ही आज देश की माताओं-बहनों को चूल्हे पर धुएं से परेशान नहीं होना पड़ता.  देश हर दिशा में विकास कर रहा है. इस लिए राजस्थान में बदलाव और विकास की जरूरत है.


यह भी पढ़ें...


दो बच्चों की मां का तीन बच्चों के पिता से चल रहा था अफेयर, महिला के पति ने दोनों की जबरन करवाई शादी