झालावाड़ न्यूज: सभापति ने तीसरी बार संभाला पदभार,निलंबन के बाद मिला स्टे
झालावाड़ नगर परिषद के निलंबित सभापति संजय शुक्ला को बीते सोमवार को हाईकोर्ट द्वारा स्टे मिल गया. जिसके बाद गुरुवार देर शाम उन्होंने अपना पदभार फिर से संभाल लिया है.
झालावाड़: झालावाड़ नगर परिषद के निलंबित सभापति संजय शुक्ला को बीते सोमवार को हाईकोर्ट द्वारा स्टे मिल गया. जिसके बाद गुरुवार देर शाम उन्होंने अपना पदभार फिर से संभाल लिया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पार्षदों ने भी शुक्ला का जोरदार स्वागत किया और ढोल नगाड़ों के साथ शुक्ला को नगर परिषद लेकर पहुंचे.
झूठा शपथ पत्र पेश करने पर पहले हुए निलंबित
गौरतलब है कि श्रीनाथ जी की जमीन पर सड़क निर्माण करने के मामले में डीएलबी ने पद का दुरुपयोग मानते हुए गत 13 जून 2023 को निवर्तमान सभापति संजय शुक्ला को निलंबित कर दिया था. इससे पहले भी 28 जुलाई 2022 को शुक्ला को नगर परिषद चुनाव में कृषि भूमि के संबंध में जुड़ा झूठा शपथ पत्र पेश करने पर उन्हें निलंबित किया था.
हाईकोर्ट से मिला स्टे
हालांकि दूसरी बार निलंबन के बाद गत सोमवार को संजय शुक्ला को जयपुर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद डीएलबी आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर स्टे दे दिया. ऐसे में बहाल हुए झालावाड़ नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला ने गुरुवार शाम झालावाड़ नगर परिषद पहुंचकर अपना पदभार फिर से संभाल लिया.
संजय शुक्ला ने मीडिया से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भाजपा बोर्ड के साथ द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की गई, जिसकी के चलते उन्हें दो बार निलंबित कर दिया गया था. न्यायपालिका पर उन्हें भरोसा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है. अब शहर के विकास के लिए मजबूती के साथ कार्य में जुटेंगे.