Pratapgarh News: 50 लाख रुपए की ब्राउन शुगर को किया जब्त, एक तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान इसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.

Pratapgarh News: 50 लाख रुपए की ब्राउन शुगर को किया जब्त,  एक तस्कर को भी पुलिस ने दबोचा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान इसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त किया है. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर यह ब्राउन शुगर सैंडल के तलों में स्कीम बनाकर ले जा रहे थे.

पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने नई तरकीब निकाली लेकिन वह पुलिस की निगाह से नहीं बच सके. सैंडल के तलों में स्कीम बनाकर ब्राउन शुगर छुपा कर ले जाने का तस्करों का तरीका कामयाब नहीं हुआ और पुलिस ने उन्हें धरदबोचा. दरअसल कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर अरनोद रोड पर आमली खेड़ा फंटे पर नाकाबंदी कर रहे थे.

तभी आमलीखेड़ा की ओर से बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. सामने पुलिस टीम को देखकर उन्होंने बाइक रोक दी और पीछे बैठा व्यक्ति भाग निकला. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पूछताछ की तो बाइक सवार ने अपना नाम आमलीखेड़ा निवासी रामप्रसाद मीणा बताया.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

तलाशी में उसके जैकेट से दो सैंडल मिले,सैंडल की गहनता से जांच की गई तो उनके तले में स्कीम बनाकर ब्राउन शुगर छुपा रखी थी. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर ब्राउन शुगर को जप्त किया, जिसका वजन 252.46 ग्राम था. पूछताछ में आरोपी तस्कर ने अपने साथी का नाम संजय मीणा बताया.

बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 50 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस अब इसके फरार साथी की तलाश में जुटी है, साथ ही यह ब्राउन शुगर कहां से लाए थे और किसको सप्लाई करने जा रहे थे.इस विषय में भी जांच की जा रही है.

Trending news