Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में क्रिटिकल केयर यूनिट में मिलेगा बेहतर इलाज, गंभीर मरीजों को रेफर से मिलेगी निजात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2556545

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में क्रिटिकल केयर यूनिट में मिलेगा बेहतर इलाज, गंभीर मरीजों को रेफर से मिलेगी निजात

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. 50 बेड की क्षमता वाली इस यूनिट का उद्देश्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को विशेष उपचार सुविधाएं प्रदान करना है. इसके शुरू होने से जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. यह यूनिट पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया था और अब अपने अंतिम चरण में है.

Rajasthan News

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ जिला स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण अंतिम चरण में है. इस यूनिट का उद्देश्य गंभीर और असाध्य रोग के मरीजों को अलग से उपचार सुविधाएं देना है. यहां 50 बेड क्षमता का यह यूनिट जल्द ही पूरा हो सकेगा. इसके शुरू होने पर जिले के लोगों को काफी सुविधाएं मिल सकेगी. गौरतलब है कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गत सरकार की ओर से जिला चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर यूनिट की स्वीकृति हुई थी. इसका निर्माण शुरू किया गया था. जो अब अंतिम चरण में है. 

यहां भवन बनकर तैयार हो गया है. अभी यहां मशीनरी और विद्युत संबंधी कार्य चल रहे हैं. जो आगामी दिनों में शीघ्र ही पूर्ण हो सकेंगे. जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होने जा रहा है. इस यूनिट का उद्देश्य गंभीर और असाध्य रोग के मरीजों को अलग से उपचार सुविधाएं देना है.

यूनिट निर्माण के लिए प्रदेश शासन द्वारा राशि जारी कर स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिला चिकित्सालय में आकस्मिक दुर्घटना के मरीजों को तत्काल उपचार देने ट्रोमा केयर सेंटर खोला है. ठीक उसी प्रकार परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है. जो अंतिम चरण में है. यहां बनाए गए क्रिटिकल केयर यूनिट में 50 बेड बनाए गए है. 

इनमें दस बेड सर्जिकल, दस बेड मेडिकल, दस बेड आईसीयू और अन्य विभागों के रहेंगे. जिससे सभी प्रकार के मरीजों को यहां चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. यहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर वेंटिलेटर सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण और पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटों तैनात रहेंगे. यहां के लिए चिकित्सकों की भर्ती भी प्रदेश सरकार की ओर से अपने स्तर पर अलग से की जाएगी. क्रिटिकल केयर यूनिट में हर समय एक से दो डॉक्टरों की ड्यूटी इमरजेंसी में रहेगी. 

प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी दायमा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में गंभीर और क्रिटिकल मरीजों को इलाज देने के लिए वर्तमान में पर्याप्त सुविधाएं और डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. इसलिए गंभीर और असाध्य रोग से पीडि़त मरीजों को उदयपुर, अहमदाबाद आदि के लिए जाना पड़ता है. इस यूनिट का निर्माण होने से सभी मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज मिलना शुरू हो जाएगा और मरीजों का रैफर होना बंद हो जाएगा.

Reporter- HITESH UPADHYAY

Trending news