साकेत गोयल, सिरोही: जिले के सरूपगंज थानाक्षेत्र (Sarupganj Thana Area) में आज एक बड़ा हादसा देखने को मिला. यहां एक निजी कंपनी की बस बाइक चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे वहां हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें - किशनगढ़ में बड़ा हादसा, ट्रेलर और बस की टक्कर में बस मालिक की मौत, 20 छात्र घायल
बस पलटने से बस में सवार कई यात्री फंस गए थे, वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, बस में 2 दर्जन यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ें - कोटा: निजी मिनी बस असंतुलित होकर तालाब में गिरी, बड़ा हादसा टला
घटना की जानकारी मिलते ही सरूपगंज थानाप्रभारी छगनलाल डांगी (Chhanganlal Dangi) जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को निकालने की कवायद शुरू की. वहीं, समय रहते यात्रियों को बाहर निकालने से बड़ा हादसा टल गया है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. लोगों को मामूली चोटें आई हैं.