दामोदर प्रसाद, जयपुर: राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) ने नागरिकों और यात्रियों से सीधे जुड़ने के लिए फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) बनाया है. इस फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर यात्री और आमजन रोडवेज बस सेवाओं के जानकारी दे सकते हैं कि यात्रियों को रोडवेज किस प्रकार की रोडवेज बस सेवा दे रहा है?
रोडवेज विभाग ने ट्विटर अकाउंट भी बनाया है. रोडवेज बस सेवाओं की सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं. इन फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से यात्री सीधे तौर विभाग के अधिकारी से जुड़े हुए रहेंगे.
घाटे जूझ रही राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) ने आय बढ़ाने के लिए नई योजना तैयार की है. रोडवेज प्रबंधन ने फेसबुक, ट्विटर अकाउंट जारी किया है. इसके माध्यम से यात्री बता सकता है कि बस में परिचालक बस शुरू होने से पहले अपना परिचय देगा, शुभ यात्रा बोलेगा, साथ ही रास्ते में आने वाले स्टैंडों की जानकारी देगा. इससे यात्रियों को फायदा मिलेगा.
इस दौरान कार्यकारी प्रबंधन जनसंपर्क अधिकारी सुधीर भाटी ने बताया कि इस योजना को लागू करने के पीछे मंशा है कि यात्री अपने स्टैंड पर आसानी से पहुंच जाता है.
रोडवेज के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर यात्री रोडवेज बस की यात्रा का अनुभव बता सकेगा. साथ ही बस में किस तरह की परेशानी उसे आई, इसकी भी जानकारी रोडवेज प्रशासन को दे सकेगा. इन अकाउंट के माध्यम से यात्री की यात्रा के दौरान होने वाली शिकायत और अनुभव सीधा रोडवेज अधिकारी को पहुंचेगी, जिससे बस में प्रशासन द्वारा और क्या सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके? साथ ही रोडवेज बस में यात्रा के दौरान बसों में क्या बदलाव किया जाए, इसके अलावा रोडवेज प्रशासन ने सीधे तौर पर यात्रियों से मिलकर रोडवेज बस की यात्रा की जानकारी जुटा रहा है.