राजसमंद में लक्ष्मीनारायण गुर्जर बने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के जिलाध्यक्ष
दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के चुनाव गुरुवार को पूरे हुए, जिसमें लक्ष्मीनारायण गुर्जर निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए. निर्वाचन की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो गई थी.
Rajsamand: राजसमंद जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के चुनाव गुरुवार को पूरे हुए, चुनाव में लक्ष्मीनारायण गुर्जर निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए. राजसमंद के संचालक मंडल की निर्वाचन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो गई थी, जिसमें संचालन मंडल के 12 पदों लिए निर्वाचन प्रक्रिया गुरूवार को समाप्त हुई.
संचालक मंडल के 12 पदों पर निन्म संचालन मंडल सदस्य लक्ष्मीलाल गुर्जर जगदीश, चंद्र शर्मा, श्रीमती संजना गुर्जर, दिनेश गुर्जर प्रकाश पालीवाल, रूप लाल गमेती शंकर लाल गाड़ी, उदय लाल अहीर, रामचंद्र कुमावत, लक्ष्मी देवी जाट मनसा कुंवर और सुरेश चंद्र माली निर्विरोध सदस्य बने. अध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया आलोक चौधरी और पवन संचालक सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक उदयपुर द्वारा संपन्न की गई. इस अवसर पर लक्ष्मण लाल गुर्जर ने बताया कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के प्रयास से अलग दूध संघ का गठन हुआ. दूध संघ द्वारा पहले स्वतंत्र रूप से कार्य शुरू किया तब से दूध संग लगातार प्रगति कर रहा है.
ये भी पढ़ें- बारां में कालीसिंध नदी के उफान से एनएच 27 की सेफ्टीवॉल टूटी, 700 लोग रेस्क्यू, भगवान की आरती भी मंदिर के बाहर
Rajasthan Covid Update: सतीश पूनिया हुए कोविड पॉजिटिव, बुधवार को कोरोना के मिले 495 नए मरीज
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें