Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन काफी अहम है, आज राजस्थान के मतदाता अपनी सरकार को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं, मतदान में उत्सव और उमंग बना रहे इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं. राजसमंद विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भी बड़ा अपडेट है.  राजसमंद जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मतदान जारी हैं, सुबह 9:00 बजे तक कुल 9.91% प्रतिशत मतदान हो चुका है.


सुबह 9 बजे तक 13.62% प्रतिशत मतदान हुआ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं भीम में सुबह 9 बजे तक 8.09% प्रतिशत मतदान हुआ,कुंभलगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.55% प्रतिशत मतदान हुआ,राजसमंद में सुबह 9 बजे तक 8.28% प्रतिशत मतदान हुआ,नाथद्वारा में सुबह 9 बजे तक 13.62% प्रतिशत मतदान हुआ.


दोनों विधानसभा में 10.37 प्रतिशत हुई वोटिंग


प्रतापगढ़ की दोनों ही विधानसभा में शांतिपूर्ण रूप से मतदान चल रहा है. प्रतापगढ़ विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 11.42 प्रतिशत हुई वोटिंग,- धरियावद विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 9.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है,दोनों विधानसभा में 10.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है. आपको बता दें कि वोटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है. जिला प्रशासन समेत सुरक्षा बलों का दल चुनावी मैदान में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैनात है. 


भरतपुर में 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान,विधानसभा 


 

कामां          38.56

नगर      27.43

डीग- कुम्हेर 24.51

भरतपुर 25.11

नदबई 26.93

वैर      23.17

बयाना 23.38

ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunav Voting 2023: राजस्थान का अनोखा गांव, जहां जान जोखिम में डाल 4921 फीट की ऊंचाई पर पहुंचे मतदानकर्मी, गांव में पहली बार डाल रहे वोट