'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़कर अमृत महोत्सव मनाएं- राजसमंद सांसद दीया कुमारी
Advertisement

'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़कर अमृत महोत्सव मनाएं- राजसमंद सांसद दीया कुमारी

सांसद दीयाकुमारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगे की खरीद के लिए जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न करने और इस अभियान को सफलतापूर्वक शुरू करने की तैयारी करने का भी आग्रह किया.

'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़कर अमृत महोत्सव मनाएं- राजसमंद सांसद दीया कुमारी

Rajsamand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'हर घर तिरंगा' अभियान की घोषणा की है. जो घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो लगाने का एक जन आंदोलन है. इस संबंध में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सभी नागरिकों से ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के 75वें वर्ष के जश्न के तौर पर अपनी छतों पर तिरंगा फहराकर या सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को गति देने की अपील की है.
हर घर तिरंगा कार्यक्रम की राजस्थान प्रभारी सांसद दीयाकुमारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगे की खरीद के लिए जनता के बीच जागरूकता उत्पन्न करने और इस अभियान को सफलतापूर्वक शुरू करने की तैयारी करने का भी आग्रह किया.
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया. यह बहुत बड़ा अभियान है. ''आजादी के अमृत महोत्सव'' के तत्वावधान में इस अभियान के तहत यह परिकल्पना की गई है कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के नागरिक एकजुट होकर छतों पर गर्व के साथ अपने देश का झंडा फहराए या इससे अपने घरों को सजाए. तिरंगे को डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती पर 2 से 5 अगस्त तक सोशल मीडिया की डीपी को बदलकर इस आंदोलन को डिजिटल तरीके से आगे बढ़ाएं.

सांसद ने कहा कि भारत एक गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए तैयार है, क्योंकि देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर देशभर में सभी क्षेत्रों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोग स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. इस अभियान से जुड़कर हम स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता का सम्मान करेंगे. राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करेंगे और देश के प्रति अपनी निष्ठा का पालन करेंगे.

Reporter-Devendra Sharma

ये भी पढ़ें- विवादों में नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना, जयपुर और नोयडा के एड्रेस पर नोटिस हुआ जारी

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news