Ajmer: राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर (Ajmer) में ख्वाजा गरीब नवाज (Khawaja Gharib Nawaz) का सालाना 809वां उर्स मनाया जा रहा है. यहां 809वें उर्स में छोटे कुल की रस्म के दौरान महफ़िल में शाही क़व्वाल आपस में भिड़ गए.
यह भी पढ़ें- Khwaja Garib Nawaz में पेश हुई कांग्रेस अध्यक्ष Soniya Gandhi की चादर, पढ़ा गया संदेश
महफ़िल में कव्वाली पढ़ते हुए अचानक आपस में शाही क़व्वाल भिड़ गए. कुल की रस्म में कुछ समय रह गया था, इस दौरान लोगों ने उनको पढ़ लिया. दरगाह पदाधिकारी और पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें- Khawaja Gharib Nawaz पर पेश की गई CM Gehlot की ओर से चादर, मांगी गई अमन-चैन की दुआ
Reporter- Ashok singh bhati