Srimadhopur: ग्रीष्मकालीन समाज सेवा शिविर का 7वां दिन, थाना परिसर में की गई साफ-सफाई
Advertisement

Srimadhopur: ग्रीष्मकालीन समाज सेवा शिविर का 7वां दिन, थाना परिसर में की गई साफ-सफाई

थाना अधिकारी ने शिविरार्थियों को कहा कि महिलाओं के बारे में प्राप्त जानकारी को गोपनीय रखा जाता है.

Srimadhopur: ग्रीष्मकालीन समाज सेवा शिविर का 7वां दिन, थाना परिसर में की गई साफ-सफाई

Srimadhopur: सीकर के अजीतगढ़ कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन समाज सेवा शिविर के सातवें दिन में प्रार्थना स्थलीय कार्यक्रमों के बाद शिविरार्थियों को पुलिस थाना अजीतगढ़ की साफ सफाई के लिए ले जाया गया. वहां पर उन्होंने साफ सफाई कर थाने में स्थित बगीचे के पौधों में पानी दिया.

इसके बाद थाना अधिकारी ने शिविरार्थियों को सामान्य जानकारी दी और छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध के लिए निसंकोच निडरता के साथ अपने अध्यापक, गरिमा पेटी और थाने में शिकायत कर बताना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं के बारे में प्राप्त जानकारी को गोपनीय रखा जाता है.

ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनावों में चार में तीन सीटों में कांग्रेस की होगी जीत- सचिन पायलट

इसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश अटल ने कहा कि समाज सेवा एक पुण्य का काम है. हमें ऐसी सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है जिस कारण ऐसे शिविर लगने पर हमको आसपास में हो रही गंदगी को दूर करना है. गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने हैं मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी है एवं इस शिविर से ज्ञान प्राप्त करना है. इस अवसर पर शिविरार्थियों के साथ सभी दल प्रभारी उपस्थित रहे.

 

Trending news