वीर तेजा सेना की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को सुधारने की मांग
Advertisement

वीर तेजा सेना की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को सुधारने की मांग

कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करते हुए मांगों के जल्द निस्तारण की बात रखी. 

वीर तेजा सेना की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को सुधारने की मांग

Sikar: सीकर में आज वीर तेजा सेना की ओर से कलेकट्रेट पर ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को सुधारने और तेजा बोर्ड के गठन की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

तेजा सेना के कार्यकर्ता शहर के मुख्य मार्गों से आक्रोश रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. सुरक्षा को देखते हुए पुलिस का जाब्ता भी कलेक्ट्रेट के बाहर तैनात रहा.

कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी करते हुए मांगों के जल्द निस्तारण की बात रखी. प्रदर्शनकारियों ने ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को सुधारने और तेजा बोर्ड के गठन की मांग की. प्रदेशाध्यक्ष पवन ढाका ने कहा कि सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण से छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. विसंगतियों को लेकर ओबीसी वर्ग को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो तेजा सेना उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

पवन ढाका ने बताया कि मांग को लेकर पहले भी कई बार चेताया गया लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को मांगपत्र भी सौंपा.

खबरें और भी हैं...

Joint Pain in Winter: जोड़ों के दर्द से राहत के ये आसान तरीके जान लेंगे, तो नहीं होंगे सर्दियों में परेशान

राज्यमंत्री जाहिदा खान ने फिर पहनी 51 हजार की माला, विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि गंदे पानी में चल कर बताओ

युवक को बेरहमी से पीटा, फिर सिर के बाल काटे और वीडियो सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

Trending news