Khatu Shyam Ji: बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा और आस्था के प्रतीक वार्षिक लक्खी मेले 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं, मंदिर को सजाने के लिए 120 बंगाली कारीगर विशेष तौर पर खाटूश्यामजी पहुंचे हैं.
Trending Photos
Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा और आस्था के प्रतीक वार्षिक लक्खी मेले 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल बाबा श्याम के निज मंदिर का श्रृंगार बेहद भव्य और आकर्षक होने जा रहा है.
मंदिर को सजाने के लिए 120 बंगाली कारीगर विशेष तौर पर खाटूश्यामजी पहुंचे हैं, जो अपने बेहतरीन शिल्प-कौशल से मंदिर को दिव्य रूप देने में जुटे हैं. निज मंदिर का अनोखा श्रृंगार श्री श्याम मंदिर कमेटी के नेतृत्व में भव्य सजावट का कार्य आरंभ हो चुका है.
बंगाली कारीगर ड्राई जिप्सी, सुनहरी घंटी, जाली,ओएसिस फ्लोर फॉम, कपड़ा, बांस, कंडिश्नर लाल, सफेद, पीले, बैंगनी फूलों और कच्चे फूलों से मंदिर का अलौकिक श्रृंगार कर रहे हैं. इस भव्य सजावट से मंदिर की शोभा और भी मनमोहक हो जाएगी, जिससे भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करेगी.
बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस वर्ष भी मंदिर की भव्य सजावट और आकर्षक श्रृंगार भक्तों को विशेष रूप से लुभाने वाला है. श्रद्धालु इस अलौकिक दृश्य का आनंद लेने के साथ-साथ बाबा श्याम की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए खाटूश्यामजी धाम में उमड़ेंगे.
बता दें कि हर साल बाबा श्याम का मेला लगता है, जिसमें लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. इस बार मेला 28 फरवरी से शुरू होगा, जो 11 मार्च तक चलेगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस साल भक्तों की भारी भीड़ रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ऐसे में मंदिर कमेटी और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. बाबा श्याम के भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है, जो बाबा के मेले के दौरान दर्शन के लिए आते हैं. मेले की तैयारियों जोरोे-शोरों से खाटू नगरी में चल रही है, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड़ में है.