शेखावाटी संभाग बनाने की मांग तेज, वकीलों ने काम रोककर जल्द बनाने का किया आग्रह
Advertisement

शेखावाटी संभाग बनाने की मांग तेज, वकीलों ने काम रोककर जल्द बनाने का किया आग्रह

राजस्थान का बजट सत्र शुरू होने के बाद शेखावाटी संभाग बनाने की मांग तेज हो गई. शेखावाटी संभाग बनाने की मांग को लेकर लक्ष्मणगढ़ वकीलों ने एक दिन न्यायिक कार्य स्थगित रखा.

शेखावाटी संभाग बनाने की मांग तेज, वकीलों ने काम रोककर जल्द बनाने का किया आग्रह

Sikar: राजस्थान का बजट सत्र शुरू होने के बाद शेखावाटी संभाग बनाने की मांग तेज हो गई. शेखावाटी संभाग बनाने की मांग को लेकर लक्ष्मणगढ़ वकीलों ने एक दिन न्यायिक कार्य स्थगित रखा. लक्ष्मणगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास ढुकिया ने बताया कि संघ के सभागार में एक बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास ढुकिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

आयोजित बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं की सर्वसम्मति से शेखावाटी अंचल के सीकर, झुंझुनू, चूरू जिले का अलग से शेखावाटी संभाग बनाने की मांग को लेकर न्यायिक कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत सीकर जिले में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य स्थगित के समर्थन तथा शेखावाटी संभाग बनाने की मांग को लेकर एक दिवसीय न्यायिक कार्य स्थगित रखा गया.

यह भी पढ़ें: Jaipur: क्राइम ब्रांच ने 30 लाख रुपये की शराब पकड़ी, हरियाणा से गुजरात जा रही थी वाइन

ये लोग रहे मौजूद

आयोजित बैठक में एडवोकेट हरफूल सिंह, एडवोकेट रामनिवास मुंड, एडवोकेट बलवीर ढेवा, एडवोकेट संजय कुमार जाट, एडवोकेट मोहनसिंह जाखड़, एडवोकेट महिपाल सिंह, एडवोकेट सज्जन कुमार सैनी, एडवोकेट अशोक ढाका, एडवोकेट राजेन्द्र सिंह, एडवोकेट नदीम बारी व वरिष्ठ अधिवक्ता दाऊद तगाला सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे.

Reporter- Ashok Shekhawat

Trending news