Rajasthan Weather : सीकर में सर्दी की वजह से फसलों पर जमी बर्फ, तापमान पहुंचा माइनस 2 डिग्री
Sikar Weather : सीकर जिले में कड़ाके की ठंड का असर लगातार चौथे दिन भी बना हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फतेहपुर क्षेत्र में कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Rajasthan Weather : सीकर जिले में लगातर चौथे दिन तापमान माइन्स में रहने के चलते कड़ाके की सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आज लगातार चौथे दिन तापमान माइन्स में रह आज का तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया है.
फतेहपुर एवं क्षेत्र में पड रही कडाके की सर्दी के चलते आमजन जीवन खासा प्रभावति हो कर रह गया. कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज चौथे दिन भी तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. कृषि अनुसंधान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान माइनस 2.0 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान माइनस में होने के चलते लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते देखे जा सकते है तो फसलों पर बर्फ की हल्की चादर भी देखी जा सकती है.
फतेहपुर व क्षेत्र में तेज सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी प्रभाव पड रहा है, लोग गर्म लिबासों में लिपट कर ही आवागमन करते हैं , सुबह शाम को सर्दी का असर ज्यादा महसूस होता है तेज सर्दी से बचाव को लेकर कई जगह दुकानों के सामने लोग अलाव तापते नजर आए. वहीं तापमान में माइनस में होने से बर्फ जमने से फसलों के खराबे की चिंता भी किसानों को सताने लगी है.
तापमान फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र के अनुसार
शनिवार का तापमान माइनस 2 डिग्री
शुक्रवार का तापमान माइनस 1 डिग्री
गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री
बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस में 1.0 डिग्री दर्ज
मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री
सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.2डिग्री
रविवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री