सीकर: पिस्टल की नोंक पर युवकों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम, एक्शन को लेकर सौंपा ज्ञापन
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात. घटना को लेकर व्यपारियो में आक्रोश. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन.
सीकर: जिले के नीमकाथाना में कपड़ा व्यापारी से सोमवार शाम हुई लूट के मामले में व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, विरोध में नीमकाथाना व्यापार महासंघ एवं सुभाष मंडी व्यापार संघ ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन देकर बढ़ती लूटपाट की वारदात पर अंकुश लगाने और कपड़ा व्यापारी राकेश कुमार जाखड़ के साथ हुई लूट के मुलाजिमों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
इस मामले को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम नीमकाथाना उपखंड अधिकारी को सौंपा नीम का थाना क्षेत्र में बढ़ती लूटपाट की वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है. बता दें सोमवार की रात कपड़ा व्यापारी राकेश कुमार जाखड़ अपनी दुकान मंगल कर अपने घर जा रहा था. तभी और ब्रिज के नीचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया नीमकाथाना में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं को लेकर व्यापार महासंघ ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई.
जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने भर्ती चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. वहीं घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी इस दौरान अनेक व्यापारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- LDC Recruitment: 9 साल में तीन सरकारें बदली, पर 10 हजार बेरोजगारों को नहीं मिली नौकरी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें