Sikar news: लक्ष्मणगढ़ के नेछवा थाना पुलिस व सीकर डीएसटी टीम प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 51 कार्टून व कार जप्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है. सीकर जिला पुलिस अधीक्षक करण शर्मा के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ सीकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभियान के दौरान सीकर डीएसटी टीम व नेछवा पुलिस को बीती रात को मुखबिर से सूचना मिली की एक स्विफ्ट डिजायर गाडी में अवैध शराब गुजरात के लिए ले जाई जा रही है. सूचना के बाद सीकर डीएसटी टीम व नेछवा थाना पुलिस थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गोपालराम, हैड कांस्टेबल सुभाष कुमार, जितेंद्र कुमार महेश कुमार विजयपाल व डीएसटी टीम के प्रभारी वीरेंद्र सिंह यादव, हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद रमेश कुमार विजयपाल सुरेंद्र कुमार हरीश कुमार व कांस्टेबल अशोक कुमार की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए नेछवा थाना इलाके के जेवली गांव के पास नाकाबंदी की गई. 


ये भी पढ़ें- कर्नाटक शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे सचिन पायलट, क्या देना चाहते हैं कोई सियासी सन्देश?


इस दौरान सामने से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार आ रही थी. पुलिस टीम ने कार को रोककर कार की तलाश ली तो कार में 51 कार्टून अवैध शराब के पाये गये. कार में बैठे दो जनो से गहनता से पुछताछ की तो अपना नाम शिवदत्त सिंह व समुद्र सिंह बताया साथ ही अवैध शराब को गुजरात ले जाना बताया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की.