यात्रीगण कृपया ध्यान दें..! पलक झपकते ही गायब हो सकता है आपका सामान, सूटकेस चोरी गैंग एक्टिव
Rajasthan News: ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सूटकेस चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस सूटकेस चोरी करने वाले अन्य आरोपियों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है.
Rajasthan News: नीमकाथाना में ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर सूटकेस चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सूटकेस चोरी करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है.
जीआरपी थाना अधिकारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि राजेन्द्र चौधरी पुत्र श्री रामेश्वर लाल चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी h 901 ऋषि विहार टाउनशिप माधवबाग पर्वत गांव सूरत गुजरात व अन्य यात्रियों का रेलवे स्टेशन रींगस पर ट्रेन अरावली एक्सप्रेस के एसी कोच में ट्रॉली बैग / सूटकेस चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. रेलवे स्टेशन रींगस व कस्बा रींगस के खाटू मोड, बीकानेर स्टैंड, धर्मशालाओं व होटलों तथा बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध शख्स रविश पासवान को डिटेन किया.
रेलवे स्टेशन रींगस पर ट्रेन अरावली एक्सप्रेस के एसी कोच से यात्रियों के ट्रॉली बैग / सूटकेस चोरी करने की घटना में संलिप्त पाया जाने पर रविश पुत्र श्री कन्हैया पासवान जाति पासवान उम्र 42 साल निवासी तोपखाना बाजार कटघर मुंगेर पुलिस थाना कोतवाली मुंगेर जिला मुंगेर बिहार से प्रकरण चोरी का सामान दो ट्रॉली बैग को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी द्वारा चोरी किए गए सामान दो सूटकेस व एक छोटा पैकेट को आरोपी ईतला पर देकौन कोरियर खाटूश्यामजी से जब्त किया जाकर कुल 4 सूटकेस व एक छोटा पैकेट जब्त किए गए. आरोपी द्वारा चोरी किये गये 5 सूटकेस दिल्ली की युनिक एक्सप्रेसवे कोरीयर के द्वारा बिहार व बंगाल भिजवाये गये थे. कोरियर वाले से सम्पर्क कर उक्त सूटकेसों को होल्ड करवाया गया है, जिसको भी अनुसंधान के दौरान जब्त किए जाएंगे. वहीं, अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- संबंध बनाने के बाद मंगेतर ने शादी से किया इनकार, तो युवती ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!