Sikar news: भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद द्वारा दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने तथा मजबूत करने को लेकर परिषद ने श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान को परिषद का हिस्सा बनाते हुए चौहान को चीफ पैटर्न(मुख्य संरक्षक) बनाया गया है. बुधवार को होटल लखदातार में आयोजित डीसीसीआई की प्रेस वार्ता में घोषणा करते हुए चौहान को डीसीसीआई का सर्टिफिकेट देकर की गई।परिषद के सचिव रवि चौहान ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट अपनी पहचान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 भारत व इंग्लैंड के बीच ट्राफी आयोजित
वर्ष 2014 से शुरू होने के बाद दिव्यांग क्रिकेट लगातार आयोजन करते रहे हैं. पिछले दो वर्षों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने डीसीसीआई को सरंक्षण दिया. जिसका परिणाम यह है कि पहली बार भारत व इंग्लैंड के बीच ट्राफी आयोजित हो रही है. 28 जनवरी से छ फरवरी तक अहमदाबाद में दिव्यांग क्रिकेट के मैच हो रहे हैं और फाइनल मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा. 


दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा
जो दिव्यांग क्रिकेट परिषद के लिए बड़ी उपलब्धि है.डीसीसीआई के अध्यक्ष सुरेन्द्र लोहिया ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अब परिषद आमजन, उद्योगपतियों तथा अनेक प्रबुद्ध वर्ग से जुड़ रहा है और इस कड़ी में श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान को चीफ पैटर्न बनाया गया है. 


अभय प्रताप ने क्या कहा ? 
नव मनोनीत चीफ पैटर्न चौहान ने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट की मजबूती के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. डीसीसीआई के संयुक्त सचिव अभय प्रताप ने कहा कि दिव्यांग जन को समाज अभी भी हीन भावना के साथ देखता है. ऐसे में डीसीसीआई इन खिलाड़ियों को खेलने के प्रोत्साहित करने के साथ आवश्यक सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रही है. 


इसी के तहत 6 जनवरी से गोवा में आठ टीमों का पर्पल फर्स्ट आयोजित किया जाएगा. इस दौरान श्याम भक्त राजेश भारद्वाज,संजय गोयल, सुरेन्द्र अग्रवाल भी मौजूद रहे. 


यह भी पढ़ें:समस्याओं को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन