Sikar News: महरोली में राजस्व विभाग की टीम ने खुलवाया वर्षों पुराना प्रचलित रास्ता, तहसीलदार बैरवा के नेतृत्व में की कार्यवाही
Sikar News: महरोली में राजस्व विभाग की टीम ने वर्षों पुराने प्रचलित रास्ते को खुलवा दिया है. तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में ये कार्यवाही की गई. प्रचलित रास्ते को जेसीबी से गड्ढा खोदकर पत्थर डालकर कर रास्ते को बंद कर दिया गया था.
Sikar News: महरोली में राजस्व विभाग की टीम ने वर्षों पुराने प्रचलित रास्ते को खुलवा दिया है. तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में ये कार्यवाही की गई. प्रचलित रास्ते को जेसीबी से गड्ढा खोदकर पत्थर डालकर कर रास्ते को बंद कर दिया गया था.
श्रीमाधोपुर इलाके में लगातार एक बाद एक ताबडतोड़ राजस्व विभाग की टीम द्वारा तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में अतिक्रमण पर कार्यवाही कर आमजन को न्याय उपलब्ध करवा रहें हैं. जानकारी के अनुसार तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने आज महरोली में वर्षों से अवरुद्ध प्रचलित आम रास्ते को जेसीबी मशीन से खुलवाकर रास्ता सुचारू रूप से शुरू करवाया.
तहसीलदार ने बताया कि परिवादी हरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा एक माह पूर्व यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को जनसुनवाई में परिवाद प्रस्तुत कर निवेदन किया था कि हमारे भाई बंटवारे की जमीन में वर्षों पुराना शामलाती प्रचलित रास्ता था,जिसे सहखातेदारों ने जमीनी विवाद के चलते जेसीबी मशीन से खाई खोदकर व पत्थर डालकर रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है.
परिवाद की जांच पटवारी हल्का महरौली रामकिशोर ऐचरा व भू अभिलेख निरीक्षक रघुवीर सिंह से कराने पर शिकायत सही पाई गई, जिस पर तहसीलदार बैरवा द्वारा मौके पर जाकर दोनों पक्षों की समझाइश कर अवरूद्ध रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ता सुचारू किया गया. तहसीलदार की समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने प्रचलित रास्ते को कटान में करने की सहमति भी मौके पर प्रदान की गई.अतिक्रमण हटने पर ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!