UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का एक दिवसीय सीकर दौरा, कई विकास कार्यों की दी सौगात

Sikar News: सीकर जिले में श्रीमाधोपुर निर्वाचन क्षेत्र में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एक दिवसीय दौरा किया और कई विकास कार्यों की सौगात दी. मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने फुटाला पंचायत के खुर्मपुरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की आधारशिला रखी.

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का एक दिवसीय सीकर दौरा, कई विकास कार्यों की दी सौगात

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में श्रीमाधोपुर निर्वाचन क्षेत्र में यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने एक दिवसीय दौरा किया और कई विकास कार्यों की सौगात दी. मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने फुटाला पंचायत के खुर्मपुरा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की आधारशिला रखी.

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई. इसके पश्चात मंत्री ने अनावरण पट्टिका का उद्घाटन कर फीता काटते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. यह उपस्वास्थ्य केंद्र भवन भामाशाह प्रभुदयाल जांगिड़ के सहयोग से करीब 50 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा. फिलहाल सरकारी स्कूल के एक कमरे में संचालित हो रहा यह केंद्र जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए भवन में शिफ्ट होगा.

भवन के लिए जमीन काफी मात्रा में विभाग के पास है, जिसपर इस भवन का निर्माण होगा और इस भवन निर्माण में लगने वाली संपूर्ण राशि भामाशाह जांगिड़ द्वारा वहन की जाएगी. गांव वासियों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. डीजे की धुनों पर पुष्पवर्षा के साथ साफा और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे.

मंत्री खर्रा ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और यह भवन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने संकेत दिए कि भविष्य में सरकार श्रीमाधोपुर क्षेत्र में कई और विकास योजनाएं लागू करने जा रही है. इनमें प्रमुख रूप से सड़क एवं आधारभूत संरचना का विकास के तहत ग्रामीण सड़कों को पक्का किया जाएगा.

Add Zee News as a Preferred Source

Trending Now

साथ ही मुख्य बाजार क्षेत्रों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है. शिक्षा सुविधाओं का विस्तार, स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा. टेलीमेडिसिन सेवाएं शुरू की जाएंगी और एंबुलेंस सेवाओं की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

पेयजल और स्वच्छता पर बात करते हुए कहा कि हर घर नल योजना को तेजी से लागू किया जा रहा है. जल्द ही क्षेत्र को यमुना नहर का पानी सिंचाई एवं पेयजल के लिए मिलेगा. कृषि और किसान कल्याण के तहत किसानों के लिए नए कृषि प्रशिक्षण केंद्र, मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं और सिंचाई योजनाओं का विस्तार किया जाएगा. इन सभी योजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र को सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

ये भी पढ़ें-

Trending news