Sikar Road Accident News: श्याम भक्त हुआ रोड़ हादसे का शिकार,गाड़ी चालाक हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2129842

Sikar Road Accident News: श्याम भक्त हुआ रोड़ हादसे का शिकार,गाड़ी चालाक हुआ गिरफ्तार

Sikar Road Accident News: सीकर जिला खाटूश्यामजी के पुलिस थाने के अंतर्गत सांवलपुरा रोड़ पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चालक द्वारा लापरवाही के साथ गाड़ी चलाकर दो राहगीरों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया.

श्याम भक्त हुआ रोड़ हादसे का शिकार

Sikar Road Accident News: सीकर जिला खाटूश्यामजी के पुलिस थाने के अंतर्गत सांवलपुरा रोड़ पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चालक द्वारा लापरवाही के साथ गाड़ी चलाकर दो राहगीरों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया.

सीकर रेफर कर दिया
घायल रामनिवास जाखड़ लाडपुर और रोहित को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया.यहा हादसा करने के बाद गाडी लेकर फरार हुये ड्राइवर को पकड़ने के लिये पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए रींगस टोल टैक्स के पास गाड़ी को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया.

दो राहगीरों को टक्कर मारा
सांवलपुरा रोड़ पर दो लोगों को घायल करने के बाद स्विफ्ट डिजायर के ड्राइवर निरज खतरी हरियाणा ने बाबा श्याम के पैदल आरहे श्याम भक्त मनिष योगी निवासी कोटा के भी टक्कर मार दी. जिसका इलाज खाटूश्यामजी अस्पताल में किया गया. तीनों घायलों को खाटूश्यामजी एसडीएच में इलाज के बाद रैफर किया गया. 

चार वाहनों के भी टक्कर मारी
थानाधिकारी राजाराम ने बताया कि गाड़ी चालक निरज खतरी इतनी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था कि तीन चार वाहनों के भी टक्कर मारी.इसके बाद एक श्याम भक्त को टक्कर मारी.

ड्राइवर को हिरासत में लिया
रींगस रोड़ टोल टैक्स के पास पहुंचते गुस्साये लोगों ने पकड़कर ड्राइवर से मारपीट करने लगे इतने में नाकाबंदी कर रहे खाटूश्यामजी थानाधिकारी राजाराम ने मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लेकर गाड़ी को जब्त कर थाने लेकर आए.

सीकर की और खबरें पढ़ें....

सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में आज भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व सांसद गौतम गंभीर ने बाबा श्याम के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना की और बाबा श्याम के चौखट पर शीश झुकाकर देश में खुशहाली की मंगल कामना की. 

इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व मंत्री श्याम सिंह चौहान ने खिलाड़ी गौतम गंभीर का श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया गया.इस दौरान अनेक क्रिकेट प्रेमी भी उपस्थित रहे. इससे पहले थानाधिकारी राजाराम ने अगवानी करते हुए गौतम गंभीर को बाबा श्याम के दर्शन करवाएं.

यह भी पढ़ें:सरमथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को किया जब्त

Trending news